Motivation

वो पथिक क्या पथिक कुशलता क्या; यदि धाराएँ प्रतिकूल ना हो...!!!

UPPCS Preliminary Examination Syllabus

UPPCS Preliminary Examination Syllabus 


Due to direct recruitment to higher posts in the civil services of Uttar Pradesh government through UPPSC exam, it is considered the most prestigious competitive examination of the state government. Through this examination, appointments are made to various posts under the State Administrative Service, State Police Service and departments under the Uttar Pradesh Government. The preparation for the UPPSC exam is also done almost like the Civil Services Competitive Examination conducted by the Union Public Service Commission (UPSC), the difference is that for UPPSC, special preparation has to be done regarding the history, art-culture, geography, economic aspects, administration of Uttar Pradesh and current events related to Uttar Pradesh.


For the preparation of UPPSC preliminary and main examination, it is necessary to read and understand the related syllabus thoroughly.

UPPSC परीक्षा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की सिविल सेवाओं में उच्च पदों पर सीधी नियुक्ति होने के कारण इसे राज्य सरकार की सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा माना जाता है। इस परीक्षा द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा तथा उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत विभागों के अधीन विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की जाती हैं। UPPSC परीक्षा की तैयारी भी लगभग संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की तरह ही की जाती है, अंतर यह है कि UPPSC के लिये उत्तर प्रदेश से संबंधित इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल, आर्थिक पहलुओं, उत्तर प्रदेश के प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश से संबंधित समसामयिक घटनाओं के संबंध में विशेष तैयारी करनी होती है।


UPPSC प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु इससे संबंधित पाठ्यक्रम को भली-भाँति पढ़ना और समझना ज़रूरी है।

UPPCS Preliminary Examination Syllabus


सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र – I)


राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ : राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनाओं की जानकारी अभ्यर्थियों को रखनी होगी।

Current events of national and international importance : Candidates must be aware of current events of national and international importance.
 
भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन : इतिहास के अंतर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर विशेष ध्यान देना होगा।
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य जानकारी अपेक्षित है।

History of India and Indian National Movement : Under History, special attention has to be paid to comprehensive knowledge of the social, economic and political aspects of Indian history.
On the Indian National Movement, candidates are expected to have general knowledge about the nature and characteristics of the freedom movement, the rise of nationalism and the attainment of independence.  

भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल : विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी की परख होगी। भारत का भूगोल के अंतर्गत देश के भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न होंगे।
 
Geography of India and the World : Physical, Social, Economic Geography of India and the World: In World Geography, only general knowledge of the subject will be tested. Under Indian Geography, there will be questions related to the physical, social and economic geography of the country.  

भारतीय राजनीति एवं शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति, आधिकारिक मुद्दे आदि : भारतीय राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अंतर्गत देश के पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान तथा भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे।
 
Indian Polity and Governance-Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Official Issues etc. : Indian Polity, Economy and Culture will include questions on knowledge of the country's political system including Panchayati Raj and community development, broad features of India's economic policy and knowledge of Indian culture.
  
आर्थिक एवं सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी अंतर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के इनिशिएटिव आदि : अभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या, पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं तथा उनके संबंधों के परिप्रेक्ष्य में किया जाएगा।

Economic and Social Development - Sustainable Development, Poverty Related Demographics, Social Sector Initiatives etc : Candidates' knowledge will be tested in the context of problems of population, environment and urbanization and their relationship.

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संबंधी सामान्य विषय, जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन : इस विषय में विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों से विषय की सामान्य जानकारी अपेक्षित है।

General subjects related to environment and ecology, biodiversity and climate change : Subject specialization is not required in this subject. Candidates are expected to have general knowledge of the subject.

सामान्य विज्ञान : सामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है।

General Science : Questions in General Science will be based on the general understanding and knowledge of Science including matters related to everyday experience and observation, as may be expected of a well-educated person who has not made a special study of scientific subjects.

नोट : अभ्यर्थियों से यह अपेक्षित होगा कि उत्तर प्रदेश के विशेष परिप्रेक्ष्य में उपर्युक्त विषयों का उन्हें सामान्य परिचय हो।

Note : Candidates will be expected to have general knowledge of the above mentioned subjects with special reference to Uttar Pradesh.


सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र – II)

काम्प्रिहेन्सन (विस्तारीकरण)।
अंतर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें संप्रेषण कौशल भी समाहित होगा।
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता।
निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान।
सामान्य बौद्धिक योग्यता।
प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी।
सामान्य अंग्रेज़ी हाईस्कूल स्तर तक।
सामान्य हिन्दी हाईस्कूल स्तर तक।
प्रारंभिक गणित (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय

Comprehension (Extension).
Interpersonal ability which will also include communication skills.
Logical and analytical ability.
Decision making ability and problem solving.
General intellectual ability.
Elementary Mathematics up to high school level- Arithmetic, Algebra, Geometry and Statistics.
General English up to high school level.
General Hindi up to high school level.
Topics to be included in the syllabus of Elementary Mathematics (up to high school level)

1. अंकगणित

(i) संख्या पद्धति: प्राकृतिक, पूर्णांक, परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्याएँ, पूर्णांक संख्याओं के विभाजक एवं अविभाज्य पूर्णांक संख्याएँ। पूर्णांक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक तथा उनमें संबंध।
(ii) औसत।
(iii) अनुपात एवं समानुपात।
(iv) प्रतिशत।
(v) लाभ-हानि।
(vi) ब्याज-साधारण एवं चक्रवृद्धि।
(vii) काम तथा समय।
(viii) चाल, समय तथा दूरी।

1. Arithmetic

 (i) Number system: Natural, integer, rational-irrational and real numbers, divisors of integer numbers and indivisible integer numbers. Least coefficient and greatest coefficient of integer numbers and their relationship.
 (ii) Average.
 (iii) Ratio and proportion.
 (iv) Percentage.
 (v) Profit and loss.
 (vi) Interest-ordinary and compound.
 (vii) Work and time.
 (viii) Movement, time and distance.

2. बीजगणित

(i) बहुपद के गुणनखंड, बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक एवं उनमें संबंध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण।
(ii) समुच्चय सिद्धांत: समुच्चय, उप समुच्चय, उचित उपसमुच्चय, रिक्त समुच्चय, समुच्चयों के बीच संक्रियाएँ (संघ, प्रतिछेद, अंतर, समिमित अंतर), वेन-आरेख।

2. Algebra

 (i) Factors of polynomials, least and greatest coefficients of polynomials and their relationship, remainder theorem, simple simultaneous equations, quadratic equations.
 (ii) Set theory: Set, subset, proper subset, empty set, operations between sets (union, intersection, difference, symmetric difference), Venn-diagram.

3. रेखागणित

(i) त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलंब चतुर्भुज एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण संबंधी प्रमेय तथा परिमाप एवं उनके क्षेत्रफल।
(ii) गोला, समकोणीय वृत्ताकार बेलन, समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा घन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल।

3. Geometry

(i) Theorems related to construction and properties of triangle, rectangle, square, trapezium and circle and their perimeter and area.

(ii) Volume and surface area of ​​sphere, right circular cylinder, right circular cone and cube.

4. सांख्यिकी 

आँकड़ों का संग्रह, आँकड़ों का वर्गीकरण, बारंबारता, बांरबारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारंबारता, आँकड़ों का निरूपण, दंडचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारंबारता बहुभुज, संचयी बारंबारता वक्र, केंद्रीय प्रवृत्ति की माप-समांतर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक।

4. Statistics

Collection of data, classification of data, frequency, frequency distribution, tabulation, cumulative frequency, representation of data, bar chart, pie chart, histogram, frequency polygon, cumulative frequency curve, measures of central tendency-arithmetic mean, median and mode.

General English Upto Class X Level

1.Comprehension
2.Active Voice and Passive Voice
3.Parts of Speech
4.Transformation of Sentences
5.Direct and Indirect Speech
6.Punctuation and Spellings
7.Words & Meanings
8.Vocabulary & Usage
9.Idioms and Phrases
10.Fill in the Blanks

सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर तक) के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने वाले विषय

(1) हिन्दी वर्णमाला, विराम चिह्न
(2) शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ
(3) शब्द-रूप
(4) संधि, समास
(5) क्रियाएँ
(6) अनेकार्थी शब्द
(7) विलोम शब्द
(8) पर्यायवाची शब्द
(9) मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
(10) तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार)
(11) वर्तनी
(12) अर्थबोध
(13) हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
(14) उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियाँ

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !